सोनीपत : कबड्डी खिलाड़ी पर हमला मामले में केस दर्ज
सोनीपत, 6 फरवरी (हि.स.)। गन्नौर के गांव खुबडू के पास बाइकसवार 10 नकाबपोश बदमाशों ने एक कबड्डी खिलाड़ी को लाठी-डंडों से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खुबडू झाल पुलिस को गांव माजरी निवासी व कबड्डी खिलाड़ी अमन कुमार ने दी अपनी शिकायत में बताया कि वह सोमवार को शाम 4:15 बजे के करीब धनखड़ स्पोर्ट्स अकादमी में कबड्डी खेलने के लिए जा रहा था। तभी खुबडू गांव के पास तीन बाइक सवार दस नकाबपोशों ने उसकी बाइक को रुकवा लिया और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उसके शोर मचाने पर हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
अमन की सूचना पर उसके परिजनों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने बताया कि माजरी गांव के अमन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। डॉक्टर ने मेडीकल परीक्षण रिपोर्ट में पांच चोटें लगी हैं। गन्नौर थाना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/सुनील /सुनील