हिसार : सरकार की अनदेखी के चलते रिटायर्ड कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया संघर्ष का ऐलान

 


12 को कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता के आवास का घेराव से करेंगे शुरूआत : राजपाल नैन

हिसार, 3 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने सरकार की अनदेखी के चलते संघर्ष का ऐलान ​कर दिया है। इसकी शुरूआत 12 अगस्त को मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास के घेराव से होगी।

इस संबंध में बस स्टेंड परिसर स्थित रोडवेज कर्मचारी यूनियन कार्यालय में शनिवार को हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की बैठक एमएल सहगल की अध्यक्षता में हुई। राजबीर सिंधु के संचालन में हुई बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिखाई जा रही उपेक्षा पर रोष प्रकट किया गया। बैठक में रोडवेज, पुलिस, शिक्षा, उपायुक्त, आबकारी एवं कराधान सहित अनेक विभागों के रिटायर्ड कर्मचारी शामिल हुए।

रिटायर्ड कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के मंडल कन्वीनर राजपाल नैन ने बताया कि हरियाणा सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों की लगातार उपेक्षा कर रही है, जिसके चलते रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर तथा पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री से बातचीत कर मांगों का समाधान करने की अनेकों बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इसको लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। इसलिए मजबूरन संगठन ने आज बैठक में सर्वसम्मति से 12 अगस्त को कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास का घेराव करने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा आंदोलन को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमें एमएल सहगल, राजपाल नैन, राजबीर सिंधु, उदयवीर दूहन, महेंद्र सिंह स्याहड़वा, वेदप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश थानेदार, मनफूल आदमपुर, बलबीर देसवाल, भरत सिंह पूनिया, कर्मबीर हेडमास्टर, रूपसिंह बोस, महावीर निदानी, होशियार सिंह, रणजीत सिंह, जयवीर कुंडू, गुलाब सिंह यादव, राजकुमार पाबड़ा, रामकिशन, मनीराम चीनिया आदि को शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA