सोनीपत: कांग्रेस कार्यकाल में नौकरियों की हुई नीलामी: प्रदीप सांगवान

 


-भाजपा ने सरकार योग्यता

को प्राथमिकता दी, यह है पारदर्शिता, सबको हक सबको सम्मान

सोनीपत, 20 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की

सरकार ने योग्यता को प्राथमिकता दी, यह है पारदर्शिता, सबको हक दिया, सबको सम्मान के

साथ रोजगार दिया। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कांग्रेस कार्यकाल में

नौकरियों में नीलामी हुई भाई-भतीजावाद का बोलबाला रहा।

भाजपा के बरोदा हलके से पूर्व उम्मीदवार प्रदीप सांगवान ने

रविवार को अपने धन्यवादी दौरों के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जबकि वर्तमान सरकार ने

युवाओं को बिना किसी सिफारिश और भ्रष्टाचार के रोजगार दिया है।

प्रदीप सांगवान ने गांव

एस पी माजरा में कहा कि हाल ही में हुई सभी नियुक्तियां पारदर्शी प्रक्रिया के तहत

हुई हैं, जिसके कारण युवाओं में उत्साह है। इन नियुक्तियों के चलते शिक्षा के स्तर

में भी सुधार हुआ है, जिससे प्रदेश के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। धन्यवादी दौरे के दौरान सांगवान ने गांव रभड़ा, बलि, कटवाल,

और आंवली में जाकर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ डॉ. राज सिंह

सांगवान, अजीत सांगवान, डॉ. राममेहर राठी, सूरत सिंह, आजाद जागसी, चेयरमैन प्रदीप खरब,

पार्षद तकदीर नरवाल, संत राम बाल्मिकी, सुरेंद्र जवाहरा, अनूप कुंडू, शीतल, मोहित बाल्मिकी,

सरपंच दर्शन गौड़, सुधीर शर्मा और सरपंच बसंत सहित कई प्रमुख नेता और ग्रामीण उपस्थित

थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना