जींद यौन शोषण प्रकरण : महिला आयोग ने की प्रिंसीपल की सहयोगी को गिरफ्तार करने की सिफारिश

 


हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दी जानकारी

चंडीगढ़, 22 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा महिला आयोग ने जींद के उचाना स्कूल में छात्राओं के यौन शोषण की घटना में प्रिंसीपल की सहयोगी अध्यापिका को गिरफ्तार करने की सिफारिश की है। बुधवार को इस मामले में पुलिस तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी केस की स्टेटस रिपोर्ट लेकर महिला आयोग के समक्ष पेश हुए। वहीं, दोपहर बाद हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने इस केस की सुनवाई के दौरान पुलिस की अब तक की गई कार्रवाई का रिव्यू किया। पुलिस की एसआईटी भी इस केस की जांच कर रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपित प्रिंसीपल जांच के बहाने छात्राओं की कक्षाओं में जाता था। वहां वह लड़कियों को चिन्हित करता था। इसके बाद महिला गेस्ट टीचर बहाने से लड़कियों को प्रिंसीपल के कार्यालय में लेकर जाती थी। यह घटनाक्रम लंबे समय से चल रहा था।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने केस की सुनवाई के दौरान एसआईटी को निर्देश दिए हैं कि वह इस घिनौने कृत्य में प्रिंसीपल का साथ देने वाली गेस्ट टीचर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। महिला आयोग ने एसआईटी को जांच जल्द पूरी कर अपनी रिपोर्ट आयोग में दाखिल करने के निर्देश दिए।

जिंदल विवि प्रबंधकों ने मांगा दस दिन का समय

सोनीपत स्थित जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को आपत्तिजनक पाठय सामग्री पढ़ाए जाने तथा वितरित करने के मामले में विवि प्रबंधकों ने आयोग से दस दिन का समय मांगा है। आयोग ने विवि प्रबंधकों को तलब किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील