फरीदाबाद: नशे के इंजेक्शनों सहित जिम ट्रेनर गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने नशे के नौ इंजेक्शन के साथ एक युवक को रविवार को गिरफ्तार किया है। वह एक इंजेक्शन को 100 रूपए के मुनाफे के साथ 600 रूपए में बेचता था। पकड़ा गया आरोपी एक जिम ट्रेनर है। उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजू गांव पाली डबुआ का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पाली धोज रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 9 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी व्यक्ति से 500 रुपये में एक इंजेक्शन खरीद कर लाता है और 600 रुपये में बेच देता है। वह इस काम को पिछले 4 महिने से कर रहा है। आरोपी जिम में ट्रेनर का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदलात में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी को नशे के इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव