पुरुष श्रेणी में झज्जर व महिला श्रेणी में गुरुग्राम के तैराकों का रहा दबदबा
झज्जर, 4 नवंबर (हि.स.)। 27वें हरियाणा राज्य ओलंपिक की बहादुरगढ़ में चल रही तैराकी खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को पुरुष सेक्स श्रेणी में झज्जर और महिला श्रेणी में गुरुग्राम के तैराकों का दबदबा रहा। झज्जर के तैराक अतुल धनखड़ ने बैक टू बैक बेहतर प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। इससे पहले अतुल ने प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में भी स्वर्ण जीता था।
राज्य ओलंपिक की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक तैराकी प्रतियोगिता में झज्जर के रोहित ने रजत पदक हासिल किया, वहीं जींद के सचिन ने कांस्य पदक हासिल किया। महिला श्रेणी में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक का स्वर्ण पदक हासिल किया है। झज्जर की प्रियांशी ने रजत और खेल विश्वविद्यालय हरियाणा की हिना फोगाट ने कांस्य पदक हासिल किया। साम्या शिंगारी ने इससे पहले 400 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक और 800 मीटर फ्री स्टाइल में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन की शुरुआत 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट के साथ हुई। उसके बाद पुरुष श्रेणी के 100 मीटर बैकस्ट्रोक में गुरुग्राम के अर्जुन ने स्वर्ण पदक अनन्त ने रजत और शाह सतनाम के नवीन ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, महिला श्रेणी के 100 मीटर बैकस्ट्रोक में सोनीपत की भारती ने स्वर्ण पदक, गुरुग्राम की ईवा ने रजत और गुरुग्राम की आशिमा ने कांस्य पदक हासिल किया। 200 मीटर फ्री स्टाइल पुरुष श्रेणी में गुरुग्राम के अर्जुन ने स्वर्ण पदक, झज्जर के इशांत ने रजत और झज्जर के प्रशांत ने कांस्य पदक हासिल किया। महिला श्रेणी में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने स्वर्ण पदक, सोनीपत की भारती ने रजत और गुरुग्राम की आद्या शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। 800 मीटर फ्री स्टाइल महिला श्रेणी में झज्जर के इशांत ने स्वर्ण पदक, झज्जर के प्रशांत ने रजत पदक और जींद के आदित्य ने कांस्य पदक हासिल किया। चार गुुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में जींद ने स्वर्ण पदक और झज्जर ने रजत पदक हासिल किया।
हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन व हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने दूसरे दिन प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। मीनू बेनीवाल ने विजेता तैराकों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि तैराकी प्रतियोगिता पाच नवंबर को भी जारी रहेगी। छह और सात नवंबर को वाटरपोलो व ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के मुकाबले होंगे । अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा ओलंपिक खेल करीब 13 साल के बाद हो रहे हैं । अलग-अलग खेलों में करीब सात हजार एथलीट इन खेलों में भाग ले रहे हैं। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि शिंगारी, सह सचिव सुरेश जून व मोना वशिष्ठ सहित काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज