हिसार : विधवा के बंद घर से चोरों ने चुराए सोने चांदी के आभूषण व नकदी
घर को ताला लगा जरुरी काम से गई थी दिल्ली, पुलिस कर रही जांच
हिसार, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी में डडल पार्क स्थित विधवा के बंद मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात व हजारों रुपए की नगदी चुरा कर ले गए। वारदात के समय मकान मालकिन किसी जरुरी काम से दिल्ली गई हुई थी। रविवार को जब वे दिल्ली से वापस घर लौटी तो घर में चोरी की वारदात के बारे में पता चला।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आवास का निरीक्षण कर आवास मालकिन कमलेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। चोरों की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में डडल पार्क निवासी कमलेश ने बताया कि वह विधवा है और अपने घर में अकेली ही रहती है। गत दोपहर अपने मकान को ताला लगाकर किसी जरुरी काम से दिल्ली गई थी।
शनिवार देर रात को जब वापस घर पहुंची तो देखा कि घर के गेट पर लगाया गया ताला टूटा पड़ा है और जब अंदर जाकर देखा तो घर अंदर के दरवाजों पर लगाए गए ताले भी टूटे पड़े थे और कमरे में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था तथा कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी तथा उसमें रखी 20 हजार रुपए की नगदी, चांदी के दो सैट, चांदी के चार सिक्के, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, चार चांदी की अंगूठियां, चार जोड़ी पैरों की चांदी की चुटकियां, 10 चांदी के छल्ले, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कानों के सोने के टॉप्स गायब मिले। कमलेश के अनुसार चोरी की इस वारदात से लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए का नुकसान हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव