फतेहाबाद: क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ठगे लाखों रुपये

 


फतेहाबाद, 8 फरवरी (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर साइबर ठगों द्वारा बिजली विभाग के जेई से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीडित द्वारा पहले नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद गुरुवार को साइबर थाना फतेहाबाद में केस दर्ज किया गया है।

इस बारे में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायत में गांव हिन्दाल वाला निवासी चरणदास ने कहा है कि वह बिजली विभाग में भूथनकलां में जेई के पद पर कार्यरत है। अक्टूबर माह में उसने आईसीआईसीआई बैंक से एक क्रेडिट कार्ड जारी करवाया था, लेकिन उसने अभी तक एक्टिवेट नहीं किया था। 14 नवम्बर 2023 को उसके मोबाइल पर कॉल आई कि वह आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड विभाग से बोल रहा है। उसने अपना क्रेडिट कार्ड अभी तक एक्टिवेट नहीं करवाया है, वह उसे एक लिंक भेज रहा है। वह उस लिंक पर क्लिक ऐप डाउनलोड करके अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करवा सकता है।

चरणदास ने कहा कि जब उसने उक्त लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर ली। इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 69 हजार 100 रुपये कट गए। उसके बाद एसबीआई के खाते से करीब 4 लाख रुपये कट गए। जब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई। चरणदास ने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति ने एप्प डाउनलोड करवाकर उसके फोन का एक्सेस लेकर धोखाधड़ी से उससे कुल 4 लाख 69 हजार 98 रुपये हड़प लिए हैं। इस पर उसने इस बारे में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। अब साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव