जींद: दिल्ली में निलंबित किए गए पुलिसकर्मी तोमर को बहाल करने की मांग
जींद, 13 मार्च (हि.स.)। जयति-जयति हिंदू महान संगठन द्वारा दिल्ली में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर निलंबित हुए पुलिसकर्मी की बहाली को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि दिल्ली में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़क जाम करके नमाज पढऩे वाले को मनोज तोमर ने हल्का बल प्रयोग करके हटाने का प्रयास किया। इसके कारण वहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्र होकर प्रशासन पर दबाव बना कर मनोज तोमर को निलंबित करवा दिया जोकि निंदनीय है। मनोज तोमर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहा था। सड़क को जाम करके नमाज पढऩा बहुत ही गलत काम है। अतुल चौहान ने सरकार से मांग कि ऐसा पूरे देश में कहीं भी हो रहा हो तो, इसको जल्द से जल्द बंद किया जाना चाहिए ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं हो।
नमाज पढऩे के इनके धार्मिक स्थल मस्जिद आदि हैं जहां ये नमाज पढ़ सकते हैं। इस तरह सड़क जाम करके नमाज पढऩा उनकी अव्यवस्था फैलाने की मानसिकता को दर्शाता है। चौहान ने सरकार से मांग की कि मनोज तोमर को जल्द से जल्द बहाल किया जाए तथा ऐसे सड़क जाम करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई अव्यवस्था नहीं फैले तथा समाज में सौहार्द बना रहे। इस मौके पर भूपेंद्र शर्मा, विजेंद्र सिवाच, चिराग शर्मा, जतिन सैनी, निखिल, मनोज सैनी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव