हिसार : पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव के लिए जवान अलर्ट
जवानों ने दिया निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश
हिसार, 29 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने सोमवार को थाना उकलाना क्षेत्र के उकलाना मंडी, उकलाना गांव, बुढ़ाखेड़ा और सुरेवाला क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। उकलाना थाना प्रभारी उप निरीक्षक गुरमेंद्र और उकलाना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वेदप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के सैकड़ों जवानों ने मंडी और गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया में शामिल होने की अपील भी की।
उकलाना थाना प्रभारी गुरमेंद्र ने कहा कि लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई। पुलिस व अर्धसैनिक बल ने मिल कर फ्लैग मार्च किया। साथ ही उन्होंने लाइसेंसशुदा हथियार धारकों से कहा कि वे जल्द से जल्द अपने अपने लाइसेंसी हथियार पुलिस थाने या गन हाउस में जमा करवाए। हथियार न जमा करवाने वाले लाइसेंस धारकों के लाइसेंस को रद्द करवाया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव