कैथल: बदहाल है शहर का जवाहर पार्क, नहीं लेता कोई सुध
सैर करने के लिए आए लोग अब चुनाव की कम और पार्क की बदहाली की ज्यादा करते हैं चर्चा
लोगों ने शहर वासियों के लिए जारी की पार्क की बदहाली की तस्वीर
कैथल, 9 मई (हि.स.)। शहर का मुख्य पार्क जवाहर पार्क अपनी बदहाली की चरम पर पहुंच गया है। वैसे तो हमेशा से ही नगर परिषद की अनदेखी का यह पार्क शिकार रहा है। आजकल इसके हालात ऐसे हैं कि सुबह शाम यहां घूमने आने आने वाले चुनाव की चर्चा छोड़कर भारत की हालत पर घंटे बहस करते हैं और सरकार को कोसते हैं। इस पार्क की अनदेखी अबकी बार सरकार को भारी पड़ने वाली है।
टूटे पड़े झूले, लंबी घास, टूटी हुई लाइटें, ना पीने के पानी की व्यवस्था, पार्क के अंदर खुले पड़े बिजली के जोड़ व नंगे तारों के साथ-साथ गंदगी से भरे तालाब देख कर लोग सरकार पर कटाक्ष करते नजर आते हैं। गुड मॉर्निंग क्लब और वरिष्ठ नागरिक गुड इवनिंग क्लब ने पार्क की हालत पर डीसी प्रशांत पवार से मुलाकात की और पार्क की हालत सुधारने के लिए ज्ञापन दिया। समाजसेवी अशोक रहेजा की अगुवाई में ज्ञापन देने वाले वरिष्ठ नागरिकों का कहना था कि
नए बने शौचालय की कभी नहीं होती सफाई
स्वाति, सुनीता, स्नेहा और अन्य महिलाओं ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क में नए बनाए गए शौचालय का रख रखाव करने के लिए कोई कर्मचारी ही तैनात नहीं है। भले ही शौचालय नया बना हो लेकिन उसमें गंदगी फैली हुई है। आज तक उसकी कभी सफाई नहीं हुई। महिला शौचालय का तो बहुत बुरा हाल है। मास्टर अशोक का कहना है कि पार्को में तार नंगे पड़े हैं। छोटे-छोटे बच्चे पार्क में खेलते रहते हैं, किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग का कहना है कि पार्क में लगाने के लिए नई लिए आ चुकी हैं जो शीघ्र लग जाएंगी। ट्रैक रिपेयर के लिए टेंडर जारी किया गया है। आचार संहिता के कारण काम रुका हुआ है। पेड़ पौधों में पानी देने के लिए ठेकेदार को कहा गया है। जल्द ही पक्षियों और पौधों के लिए पानी का प्रबंध कर दिया जाएगा। चुनाव के बाद झूलों की मरम्मत और दूसरे काम भी करवा दिए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव