हिसार : भाजपा उपाध्यक्ष तरुण जैन ने शुरू किया पॉलीथिन मुक्त अभियान

 


विभिन्न क्षेत्रों में बांटे जाएंगे 10 हजार थैले

हिसार, 19 अगस्त (हि.स.)। पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने एवं पॉलीथिन का उपयोग बंद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने पॉलीथिन मुक्त अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत लोगों को पॉलीथिन से होने वाली हानियों के प्रति सचेत किया जाएगा और उन्हें 10 हजार थैले निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।

लोटस फाउंडेशन के तत्वावधान में तरुण जैन ने सोमवार को सेक्टर-13 स्थित कार्यालय में बैठक करके इस अभियान की शुरूआत की। उन्होंने बैठक में उपस्थित साथियों को पॉलीथिन के थैलों की जगह कपड़े या जूट के थैले इस्तेमाल करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान के तहत हिसार में 10 हजार थैले बांटे जाएंगे। लोटस फाउंडेशन के साथियों का प्रयास रहेगा कि हिसार के हर घर में थैला पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक इस बात को सिद्ध कर चुके हैं कि पॉलीथिन सैकड़ों वर्षों तक खत्म नहीं होता और किसी न किसी रूप में यह प्राणियों को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता की वर्तमान समय में जरूरत है।

तरूण जैन ने कहा कि पॉलीथिन के लिफाफों का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें कूड़े में डाल दिया जाता है। यह पॉलीथिन सीवर, जोहड़, तालाब व अन्य स्थानों पर पहुंचकर परेशानी का कारण बनता है। इससे जहां मनुष्य को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान पहुंच रहा है, वहीं बेसहारा गोवंश पॉलीथिन को खाकर काल का ग्रास बन रहा है। इसलिए इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन मुक्त अभियान के लिए हर नागरिक को साथ देना होगा और इसकी जगह कपड़े या जूट के थैले का इस्तेमाल करने की आदत डालनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA