हिसार : भाजपा छोड़कर तरुण जैन ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

 


मंगलवार को भरेंगे हिसार विधानसभा से नामांकन

हिसार, 9 सितंबर (हि.स.)। हिसार विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार तरुण जैन 10 सितंबर को नामांकन भरेंगे। डाबड़ा चौक पुल के पास स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में 10 सितंबर को प्रात: 8.30 बजे जनकल्याण के निमित हवन किया जाएगा। इसके बाद तरुण जैन समर्थकों के साथ नामांकन के लिए रवाना होंगे।

समाजसेवी तरुण जैन ने सोमवार को बताया कि समर्थकों व कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए उन्होंने हिसार के हितों के लिए चुनाव लडऩे का निश्चय किया है। इसी संदर्भ में 10 सितंबर को नामांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव लडऩे की घोषणा के बाद से ही उन्हें विभिन्न वर्गों से लगातार समर्थन मिल रहा है। नामांकन के दौरान भी हिसार शहर के हर क्षेत्र व हर वर्ग के साथी मौजूद रहेंगे। तरुण जैन ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य हिसार की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना एवं सही मायने में हिसार का विकास करना है। उन्होंने कहा कि हिसार में सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और जनता टूटी-फूटी व गड्ढों से युक्त सडक़ों से आवागमन करने के लिए मजबूर है। इसी तरह बेसहारा पशुओं के कारण हिसारवासी हादसों का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं स्वच्छ पेयजल के लिए भी नागरिक तरस रहे हैं। थोड़ी सी बारिश होते ही जलभराव की समस्या को झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का निदान करके स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए वे कृतसंकल्प हैं। जैन ने कहा कि प्रोपर्टी आई-डी खामियों से जूझ रही जनता को इस समस्या से स्थाई रूप से निजात दिलवाई जाएगी। इसके साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाकर हिसार के विकास के लिए हरसंभव कार्य किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर