केंद्रीय जेल हिसार में लगी लोक अदालत, चार बंदियों को किया रिहा
फतेहाबाद, 7 मार्च (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गुरुवार को केंद्रीय जेल 2 हिसार में जेल लोक अदालत में चार केसों का निस्तारण कर चार बंदियों को सजा से मुक्त कर दिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में केंद्रीय जेल 2 हिसार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समप्रीत कौर ने की। इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित पांच मामले रखे गए, जिनमें से चार केसों का निपटारा किया गया। इन मामलों में चार बंदियों को सजा से मुक्त कर दिया गया।
सीजेएम ने जिला कारागार परिसर का निरीक्षण किया और विचाराधीन महिला बंदियों के बारे में जेल प्रशासन से जानकारी ली। उन्होंने विचाराधीन महिला कैदियों को दी जा रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सीजेएम कौर ने बताया कि जेल लोक अदालत हर महीने लगाई जाती है, जिसमें केसों का निपटारा जिला कारागार में मौके पर ही किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील