सोनीपत: धर्म निरपेक्ष लोक देवता के रूप में प्रसिद्ध है जाहरवीर गोगा: राजीव जैन

 


सोनीपत, 27 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता

राजीव जैन ने कहा है कि वीर महापुरुष जाहरवीर गोगा विभिन्न सम्प्रदायों की श्रद्धा

अर्जित करने के कारण धर्म निरपेक्ष लोक देवता के रूप में प्रसिद्ध है और वह हिन्दू

मुस्लिम सिख समेत सभी सम्प्रदायों में पूजनीय है।

राजीव जैन मंगलवार को जाहरवीर गोगा के अवतरण दिवस पर

भट्ट ब्राह्मण पंचायत द्वारा मोहल्ला भाटान में आयोजित कार्यक्रम में गुरु गोरखनाथ

तथा जाहरवीर गोगा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर

रहे थे। मंडी में जनता हस्पताल के बाहर भी माथुर परिवार द्वारा लगाए गए भंडारे में

राजीव जैन ने प्रसाद वितरित किया।

राजीव जैन ने कहा कि जाहरवीर गोगा गुरु गोरखनाथ के

परम शिष्य थे उन्हें सांपों के देवता के रूप में मानकर यदि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति

को उनके पूजनीय स्थान तक ले जाया जाये तो वह विषमुक्त हो जाता है। जाहरवीर गोगा ने

गोरक्षा एवं तुर्क आक्रांताओं से देश की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर कर दिए। नितिन

कौशिक, विशाल, तरुण, अरुण, सागर, सोनू, निगम, तुषार, संदीप, दीपक, टीलू, राजीव माथुर,

आशीष जैन, शिवम माथुर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA