हरियाणा सरकार का फैसला: आईटी प्रोफेशनल्स का मानदेय 1750 से 2150 तक बढ़ा
पहली अगस्त से मिलेगा बढ़े मानदेय का लाभ
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और स्वायत्त संस्थानों में हारट्रोन के माध्यम से लगे आईटी प्रोफेशनल्स को अब ज्यादा मानदेय मिलेगा। सरकार ने मानदेय में 1750 रुपये से लेकर 2150 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हर साल मानदेय में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी भी की जाएगी। बढ़े हुए मानदेय का लाभ पहली अगस्त से मिलेगा।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक पांच साल तक अनुभव वाले डेटा एंट्री ऑपरेटर और डीटीपी ऑपरेटर को 21 हजार 650 रुपये मासिक, पांच से 10 साल के अनुभव पर 23 हजार 850 रुपये और इससे अधिक अनुभव वाले कर्मचारियों को 26 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा था। अब पांच साल तक अनुभव वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर और डीटीपी ऑपरेटर को 23 हजार 400 रुपये मासिक, पांच से 10 साल के अनुभव पर 25 हजार 750 रुपये और इससे अधिक अनुभव वाले कर्मचारियों को 28 हजार 100 रुपये मानदेय मिलेगा। इसी तरह पांच साल तक अनुभव वाले जूनियर प्रोग्रामर, जूनियर डेटा ऐनालिस्ट, नेटवर्किंग असिस्टेंट और वेब डिजाइनर को अभी तक 22 हजार 300 रुपये मासिक, पांच से 10 साल के अनुभव पर 24 हजार 550 रुपये तथा इससे अधिक अनुभव वाले कर्मचारियों को 26 हजार 800 रुपये मानदेय मिलता था। अब पांच साल तक अनुभव वाले जूनियर प्रोग्रामर, जूनियर डेटा ऐनालिस्ट, नेटवर्किंग असिस्टेंट और वेब डिजाइनर को 24 हजार 100 रुपये मासिक, पांच से 10 साल के अनुभव पर 26 हजार 550 रुपये तथा इससे अधिक अनुभव वाले कर्मचारियों को 28 हजार 950 रुपये मानदेय दिया जाएगा। नए मानदेय को लेकर सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, सभी बोर्ड-निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबंध निदेशक, मुख्य प्रशासक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार, उपायुक्तों और जिला आईटी सोसायटी के अध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं। यदि कोई कर्मचारी वर्तमान में संशोधित आधार दर से अधिक पारिश्रमिक प्राप्त कर रहा है, तो उसे संरक्षित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा