फरीदाबाद: लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना हर सरकार का नैतिक दायित्व : दीपक बावरिया

 


झुग्गी झोंपड़ी न्याय चौपाल कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों ने जानी लोगों की समस्याएं

फरीदाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली झुगगी झोंपड़ी व कालोनियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने सेक्टर-19 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में न्याय चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षामंत्री एवं कांग्रेस मेन्युफैस्टो कमेटी की चेयरमैन गीता भुक्कल ने की। लखन सिंगला सहित अन्य कांग्रेसजनों ने दीपक बावरिया व गीता भुक्कल सहित अन्य अतिथियों का फूलों की बड़ी माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। दीपक बावरिया ने अपने संबाेधन में कहा कि अब समय आ गया है, जब संविधान के गद्दारों और गरीबों के अधिकारों का हनन करने वालों को जवाब दिया जाए। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के जरिए हर गरीब को उसके संवैधानिक अधिकार दिलवाना चाहते हैं।

इस दौरान झुग्गी झोंपड़ी व कालोनियों में रहने वाले गरीब लोगों ने दीपक बावरिया के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भी लोगों की समस्याओं को सुना। विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को कांगे्रस के मेन्युफैस्टो में शामिल करवाया जाएगा, ताकि सरकार बनने पर उनका समाधान हो सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार बनते ही सर्वप्रथम परिवार पहचान पत्र यानी परमानेंट परेशानी पत्र की वैधता समाप्त की जाएगी। इसके अलावा जिन लोगों के नाम बीपीएल कार्ड से काट दिए गए हैं। उन्हें फिर से जोड़ा जाएगा। प्रापर्टी आईडी खत्म की जाएगी और जरूरतमंद गरीबों को निशुल्क प्लांट आवंटित किए जाएंगे। जो कालोनियां अनियमित हैं, उन्हें नियमित करके लोगों को मूलभत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक ललित नागर, वासुदेव अरोड़ा, गोल्डी बरेजा, धीरज गाबा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA