हिसार : विधायक भव्य ने विधानसभा में उठाए आदमपुर से जुड़े मुददे

 


हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.)। विधायक भव्य बिश्नोई ने शीतकालीन सत्र में शून्यकाल के दौरान कई मुद्दों को सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा ढाणियां हिसार, फतेहाबाद एवं सिरसा जिले में हैं। इन तीनों जिलों में फसलों की सबसे ज्यादा सिंचाई नहरों से होती है। राज्य की 1630 नहरों में से 666 यानि कि एक तिहाई से ज्यादा नहरें इन तीनों जिलों में है।

उन्होंने सिंचाई मंत्री से अनुरोध किया कि इन तीनों जिलों विशेष रूप से आदमपुर हलके के गांव बालसमंद, बुड़ाक, बांडाहेड़ी, डोबी, खारिया, सुंडावास, चौधरीवाली, तेलनवाली, कुतियावाली तथा नलवा हलके के गांव बासडा, सरसाना, गावड, गोरछी, चौधरीवास, पनिहार चक आदि में नहरी पानी किसानों को पर्याप्त मात्रा में दें।

भव्य बिश्नोई ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन कहा कि इन गांवों के किसान सिंचाई पानी को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आए हैं। उन्होंने मांग की कि इन क्षेत्रों में हर महीने कम से कम दो सप्ताह नहरों में पानी दिया जाए। भव्य ने कहा कि ढाणियों में रहने वाले किसानों को पीने के पानी की भी काफी दिक्कतें आती हैं। अधिकारियों से जब बात करते हैं तो वह कहते हैं कि एक दायरे के बाहर ढाणियों में रहने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की पाइप लाइनें नहीं बिछाई जा सकती। सरकारी नियमों का हवाला देकर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। भव्य ने कहा कि हर क्षेत्र की अलग-अलग समस्याएं और अपेक्षाएं होती हैं। इसलिए उनका सरकार से अनुरोध है कि क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए सरकारी नियमों में ढील देकर लोगों को राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि नीतियां सरकार बनाती है और नीतियां जनता के लिए बनाई जाती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव