हिसार : नियमित होंगी प्रदेश की 607 अनियमित कॉलोनियां
हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में 607 अनियमित कालोनियों को नियमित करने का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस फैसले से कालोनियों में मूलभूत आवश्यकताओं को उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शनिवार को नहर विश्राम गृह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन करके समस्याओं के निदान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों व नगरपालिकाओं को आदेश दिए गए हैं दुकानों की बिक्री के बाद तुरंत रजिस्ट्रियां करवाना सुनिश्चत करें। प्रॉपर्टी आईडी की आपत्तियों का निबटान तुरंत किया जाए। संपति कर व विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नागरिकों को न करना पड़े, इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान सर्व शिक्षा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से निकाय मंत्री को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश सरकार का ध्यान स्कूलों की समस्याओं व स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने की ओर आकर्षित किया गया। ज्ञापन में संघ ने कहा है कि एक तरफ तो स्कूलो में शिक्षकों की बड़ी कमी है, तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में नियमित कर्मचारी एचएसएसपीपी में संविदा पदों पर तैनात हैं, जिनको समग्र शिक्षा के बजट का अधिकतर भाग इन पर खर्च हो जाता है। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार गंभीरता से इन विषयों पर विचार कर समाधान करें। निकाय मंत्री ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के सम्मुख रखकर समस्या का निदान करवाया जाएगा।
इस अवसर पर सुरेश गोयल धूपवाला, प्रवीण जैन, प्रवीण पोपली, महावीर जांगड़ा, पार्षद सतीश सुरलिया, लोकेश असीजा, सुरेन्द्र सिंह सैनी, शुभम वलेचा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन