जींद : जेजेपी ने जनता से किए हर वादे को पूरा किया: दुष्यंत चौटाला

 


जींद, 4 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने जो भी वादे जनता से किए थे, उन्होंने वो सभी वादों को पूरा किया। जेजेपी के मेनिफिस्टो में कहीं भी नही लिखा था कि वो एलायंस नहीं करेंगे। राजनीतिक तौर पर पहले भी एलायंस होते रहे हैं। कांग्रेस ने केजरीवाल की सरकार बनाई थी, जिस केजरीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ कर राजनीति में आए, उस केजरीवाल की सरकार बनाने वाली कांग्रेस ही थी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरूवार को जिला जेजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने सात दिसंबर को जुलाना में होने वाली रैली को लेकर न्योता दिया। दुष्यंत चौटाला ने जींद यूनिवर्सिटी के मामले को लेकर कहा कि यह गंभीर मामला है। सभी विश्वविद्यालयों में इस तरह के मामले न हों, एक स्पेशल कमेटी बनाई जानी चाहिए। एसआईआर को लेकर चौटाला ने कहा कि यह अपने आप में एक बडा सवाल है। इलेक्शन कमीशन इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और विपक्ष को भी बराबर सुनना चाहिए। पूर्व आईपीएस आरएस यादव को लेकर चौटाला ने कहा कि न तो उन्होंने देखा है और न ही किसी और ने यह देखा है। लीगल एक्शन लिया गया है, जो सच्चाई है वो सबके सामने आ जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी अपने संगठन को मैदान (1700 पदाधिकारियों) को मैदान में उतार चुकी है।

जेजेपी का एक-एक पदाधिकारी ने आमजन की लड़ाई को पूरी क्षमता से लड़ा है। सात दिसंबर को रैली में जेजेपी का एक-एक कार्यकर्ता व एक-एक पदाधिकारी इसमें शामिल होगा। आठवें स्थापना दिवस जुलाना में मनाया जा रहा है। हरियाणा के प्रत्येक गांव में शहर में कार्यकर्ताओं ने जाकर निमंत्रण दिया है। जुलाना की धरा पर आठ दिसंबर को जेजेपी कार्यकर्ता एक नया इतिहास रचने का काम करेंगे। कार्यकर्ताओं में इसे लेकर पूरी तरह जोश है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता आज त्राहि-त्राहि कर रही है। छह लाख 84 हजार पीले राशन कार्ड काट दिए गए। लगभग सात हजार वृद्धावस्था पेंशन काट दी गई। आज एमएसपी से भी नीचे फसलें बिक रही हैं। नरमा आज भी मंडियों में पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा