झज्जर: मेगा फूड पार्क में इकाईयां स्थापित करने का निवेशकों के खास मौका: जीएम करनैल सिंह लाठर
-बहादुरगढ़ स्थित फुटवियर कलस्टर में इंवेस्टर्स मीट आयोजित
झज्जर, 10 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय फुटवियर कलस्टर में हैफेड द्वारा मेगा फूड पार्क रोहतक में औद्योगिक भूखंडों की बिक्री और मानक डिजाइन इकाइयों के पट्टे को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर हैफेड के अतिरिक्त महाप्रबंधक करनैल सिंह लाठर ने बताया कि मेगा फूड पार्क हैफेड द्वारा स्थापित किया जा रहा है, जो 50 एकड़ में फैला हुआ है। इस क्षेत्र में 450 से 4050 वर्ग मीटर तक के 80 औद्योगिक भूखंड हैं, जो आदर्श रूप में एनएच -10 पर आईएमटी रोहतक में स्थित हैं। इन भूखंडों की बिक्री ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से होगी,जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए मेगा फूड पार्क में निवेश करने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि उन्हें अपनी इकाइयों के लिए सामान्य सुविधाएं बनाने में निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय हैफेड ने इस परियोजना के एक हिस्से के रूप में बहुउद्देश्यीय कोल्ड स्टोरेज, साईलो, वेयरहाउस, खाद्य और गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला, कार्यालय स्थान जैसी सामान्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की हैं जो निवेशकों के लिए किराये के आधार पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, प्लग-एंड-प्ले सुविधा के रूप में विशेष रूप से एमएमएमई के लिए 24 मानक डिजाइन इकाइयों का भी निर्माण किया गया है।
लाठर ने यह भी बताया कि निवेशक पशु चारा उद्योग, फल और मच्छी प्रसंस्करण, डेयरी और दूध के प्रसंस्करण अनाज और अनाज, मांस और पोल्ट्री, मसाले, पेय उत्पादन इकाइयों की विस्तृत श्रृंखला स्थापित कर सकते हैं। मानक डिजाइन इकाइयों के पट्टे के लिए, बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है। निविदा दस्तावेज ई-टेंडर पोर्टल etenders hry.nic.in और हैफेड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन की शुरुआत और निवेशकों की सकारात्मक भावनाओं के साथ, हैफेड और एचएसआईआईडीसी द्वारा शेष सभी औद्योगिक भूखंडों को ई-नीलामी के माध्यम में पेश कर रहा है। इस अवसर पर मेगा फूड पार्क के जीएम राजेश हुड्डा, विपणन सलाहकार सारिम खान, एमएसएमई विभाग के औद्योगिक विस्तार अधिकारी दीपक कुमार सहित हैफेड, एचएसआईआईडीसी और एमएसएमई विभाग के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव