सोनीपत: अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट का सम्मान
सोनीपत, 28 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा
शहर की प्रताप कॉलोनी स्थित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के आवास पर विधायक
जयवीर वाल्मीकि व पूर्व जिला पार्षद सुनील दहिया ने पहुंचकर महिला पहलवान विनेश फोगाट
का 11- 11 हजार की नोटों की मालाओं से स्वागत किया। इसके साथ ही रोहणा गांव के जितेन्द्र
उर्फ जीतू ने फ्रेम में जड़ित सोने से निर्मित श्री राधा कृष्ण जी की मूर्ति देकर विनेश
फौगाट व उनके पति सोमवीर राठी का सम्मान किया।
बुधवार
को खरखौदा विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि विनेश फौगाट ने ओलंपिक खेलों में अच्छा
प्रदर्शन किया था । फाइनल मुकाबले में उनके साथ जो चूक हुई इसको बयान नहीं किया जा
सकता, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे भविष्य में फिर से खेलों में आकर देश का
नाम रोशन करेंगी। इस मौके पर विनेश फौगाट ने कहा कि जो समाज में उन्हें लोगों द्वारा
सम्मान व आशीर्वाद मिल रहा है, पूरे देश के खिलाड़ी इसे देख रहे हैं और उनमें भी खेलों
के प्रति लगन पैदा हो रही है। वे जल्द ही मैदान में उतरकर किसी भी अकादमी में जाकर
पहलवानों को प्रशिक्षण दे सकती हैं। वे भविष्य में पहलवानों के उत्थान के लिए लगातार
कार्य करती रहेंगी। इस मौके
पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, मास्टर महेंद्र सिंह, मैक्सिन ठेकेदार, देवेंद्र
दहिया प्रधान, व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना