हिसार : निरंतर मेहनत, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहें खिलाड़ी : मनप्रीत सिंह
लुवास में अंतर-कक्षा लॉन टेनिस टूर्नामेंट
का समापन
हिसार, 21 दिसंबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय
पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), चल रही अंतर-कक्षा लॉन टेनिस
टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा
के मार्गदर्शन में हुई इस टूर्नामेंट का आयोजन छात्र कल्याण निदेशक डॉ. संदीप गुप्ता
के निर्देशन में किया गया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि
के रूप में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ एवं 2010 एशियन गेम्स के रजत पदक विजेता
कप्तान मनप्रीत सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक
क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास करते हैं।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेलों में निरंतर मेहनत, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के
साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कप्तान मनप्रीत सिंह द्वारा विजेता
एवं उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर एसोसिएट डीएसडब्ल्यू (खेल) डॉ.
यशवंत सिंह, डॉ. गौरव चराया एवं डॉ. अंशुल लाठर भी उपस्थित रहे। डॉ. यशवंत सिंह ने
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल भावना, अनुशासन एवं आपसी सौहार्द के
साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अंतर-कक्षा लॉन टेनिस टूर्नामेंट में छात्र
एवं छात्राओं वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य
विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, फिटनेस एवं खेल संस्कृति को बढ़ावा देना था।
टूर्नामेंट के आयोजक तरुण कादियान एवं अभिनव टूर्ण रहे, जिनके द्वारा प्रतियोगिता के
सफल एवं सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं।
ये रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम
पुरुष एकल वर्ग में अभिनव टूर्ण ने प्रथम स्थान
तथा शुभम जोगपाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में अभिनव टूर्ण ने
6-1, 6-1 से शानदार जीत दर्ज की। महिला एकल वर्ग में प्रार्थना ने प्रथम स्थान एवं
नितिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रार्थना ने 13-3 के एकतरफा स्कोर से विजय
प्राप्त की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्रकार के खेल आयोजनों को विद्यार्थियों के
सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
सहायक जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने
बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए खेलों को विशेष महत्व
दिया जाता है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर