फतेहाबाद: भाजपा सरकार में हर वर्ग के हित सुरक्षित: नायब सैनी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का मजदूर एवं कमेरा वर्ग द्वारा अभिनंदन समारोह
फतेहाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। कुरुक्षेत्र के सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा है कि भाजपा की केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार में हर वर्ग के हित में काम हुआ है। अंत्योदय की भावना पर समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकारी योजनाओं लाभ दिया गया है। समाज के सभी वर्गों के हित इस सरकार में सुरक्षित है। वे मंगलवार को अनाज मंडी टोहाना में मजदूर एवं कमेरा वर्ग द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
सांसद सैनी ने पूर्व सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षियों ने हमेशा वोट की खातिर लोगों को बरगलाने का काम किया। झूठे नारे और बातें करके सिर्फ सत्ता हथियाने का काम ही किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब के दु:ख को समझा और उनके हित में योजना बनाई। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंता करते हुए आयुष्मान जैसी योजना लागू करके गरीबो को पांच लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा दी है। उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस चूल्हे और सिलेंडर उपलब्ध करवाये गए है। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को योजना से जोडक़र उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम हुआ है।
सांसद सैनी ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने लोगों को वैक्सीन देने के साथ ही गरीबों को मुफ़्त अनाज देकर उनको भूखा नहीं रहने दिया। केंद्र सरकार द्वारा जनधन खातों में गऱीबों को 500-500 रुपये तथा राज्य सरकार द्वारा पांच हजार रुपए की वित्तीय सहायता स्वरूप दिये गये। उन्होंने मजदूर एंव कमेरे वर्ग द्वारा दिए गए मांग पत्र बारे उन्हें आश्वत किया कि उनकी मजूदरों के लिए चलाई गई योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थी तक पहुंचे इसके लिए योजना का सरलीकरण किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो एवं किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा दूसरे दलों से अलग पार्टी हैं। पार्टी में साधारण कार्यकर्ता को उच्च पदों पर बैठाया गया है। उन्होंने स्वयं और नायब सैनी का उदाहरण देते हुए कहा कि हम जैसे साधारण कार्यकर्ताओं को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर काम करने का मौका दिया है। कार्यक्रम में हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रविन्द्र बलियाला, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा व जिला प्रभारी देव कुमार शर्मा, जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खिचड़, नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल, नीरू सैनी, वेद फूलां सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव