कैथल के डेढ़ लाख घरों में पीला चावल देकर दिया जाएगा श्रीराम मंदिर का निमंत्रण

 


मंगलवार को अंबाला रोड के संघ कार्यालय में कैथल कुरुक्षेत्र प्रभारी श्याम बंसल ने बताई कार्यक्रम की रूपरेखा

कैथल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने घर-घर जाकर सवा लाख परिवारों को पीले चावल देकर अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया जाएगा। अयोध्या से आया अक्षत कलश कैथल के संघ कार्यालय में पहुंच गया है। जहां से पूजित अक्षत बांटने के लिए प्रभारी को वितरित किए जाएंगे।

एक से 15 जनवरी तक प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे शहर व देहात के सभी मोहल्लों में जाकर स्थानीय लोगों को पूजित अक्षत देकर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दें। मंगलवार को आरएसएस के डॉक्टर सूद अस्पताल के पीछे कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कैथल जिला के प्रभारी श्याम बंसल ने कहा कि पूजित अक्षत वितरित करने होता देने के लिए पूरे जिला को 11 जोन में बांटा गया है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हर कोई अप्रत्यक्ष रूप से भी कार्यक्रम में शामिल हो सकता है। इस भव्य कार्यक्रम को स्क्रीन के माध्यम से वह टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा। अयोध्या से आया कलश व अन्य सामान महंत त्रिवेणी दास जी की देखरेख में है। वह इस पूरे अभियान की देखरेख कर रहे हैं। जो कलश के रूप में जो सामान अयोध्या से आए हैं। उन पर एक तरफ स्वास्तिक बना है। उसमें चावल हैं।

उसे लोग अपने घरों में खजाने के रूप में रखेंगे। 22 जनवरी का यह राम जन्मभूमि आयोजन विश्व का सबसे बड़ा आयोजन होगा। उस दिन घर के सामने पांच दीपक जलाएं और 11 बजे से 1 तक सभी मंदिरों में रहेंगे। उन्होंने कहा कि कैथल से पूरे हरियाणा की ओर से विशाल भंडारा अयोध्या जाएगा। अयोध्या में बने नए बस स्टैंड में कैथल का भंडारा लगेगा। जहां प्रतिदिन 50 हजार से अधिक लोग प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। राम जन्मभूमि में लगने वाले भंडारे का कार्यालय पार्क रोड शहीदी स्मारक के साथ हनुमान मंदिर में बनाया गया है। इस मौके पर गोपाल भट्ट भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव