यमुनानगर: जिले में वीर शहीदों के स्मृति शिलालेख का हो रहा है अपमान: वरयाम सिंह

 




यमुनानगर, 14 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के संयोजक एडवोकेट वरयाम सिंह ने कहा कि देश में वीर शहीदों के सम्मान में जहां पूरा देश उनकी याद में जयंती व पुण्यतिथि मनाता हैं और उन्हें याद किया जाता है। वहीं जिला यमुनानगर में देश के लिए कुर्बानी देने वाले इन वीर शहीदों के नाम पर बनाए जाने वाले स्मृति शिलालेखों को ऊबड़ खाबड़ जगहों पर बनाकर उनका अपमान किया जा रहा है। वे शुक्रवार को जिला समाधान शिविर में वीर शहीदों की याद में बनाए जा रहें स्मृति शिलालेखों के रखरखाव को लेकर एडवोकेट वरयाम सिंह जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे।

वरयाम सिंह का कहना है कि देश में वीर शहीदों की याद के लिए बनाए जाने वाले स्मृति शिलालेख गांव में एक अच्छी जगह पर बना कर उनका सही रखरखाव करना चाहिए था ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने वीर शहीदों की कुर्बानियों की गाथाओं को याद रख सकें। उन्होंने कहा कि जिले भर के बनाए गए स्मृति शिलालेख सड़क किनारे ऊबड़ खाबड़ जगहों पर बनाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया की प्रति स्मृति शिलालेख के लिए लगभग 35000 रुपये की राशि खर्च की जानी थी। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से लीपा पोती कर मात्र 3500 रूपये में ही बना दिए गए है, इसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि इसकी जल्द से जल्द सही कमेटी बनाकर जांच की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं जिला उपायुक्त मनोज कुमार ने भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही जांच कराने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव