झज्जर: प्रशासनिक सचिव व डीसी ने किया अनाज मंडी दौरा
झज्जर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के प्रशासनिक सचिव टीएल सत्यप्रकाश (आईएएस) व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को बेरी अनाज मंडी का निरीक्षण किया व मंडी में फसल बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से धान व बाजरा खरीद की स्थिति के बारे में जाना और अधिकारियों को किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक सचिव ने मंडी में किसानों के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, लाइट, साफ-सफाई, सुविधा केंद्र और फर्स्ट एड जैसी सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त रखी जाएं। साथ ही, किसानों को जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क पर एक्सपर्ट कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात करने को कहा, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी समस्याओं का समाधान हेल्प डेस्क पर ही हो जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों में बनाए गए सुविधा केंद्रों का भी किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा शुक्रवार को अनाज मंडी निरीक्षण दिवस के तहत जिले की सभी अनाज मंडियों में संबंधित अधिकारियों ने दौरा करते हुए अनाज मंडी आढ़तियों व किसानों से चर्चा की। इस दौरान खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।
फसल अवशेष प्रबंधन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि किसानों को धान के अवशेष जलाने के बजाय इसका सही प्रबंधन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसा करने वाले किसानों को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है जबकि जो किसान धान की पराली को जिले की पंजीकृत गौशालाओं में भेजते हैं, उन्हें 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को जागरूक करने के लिए प्रभावी अभियान चलाए जा रहे हैं। मंडी निरीक्षण के दौरान मंडी प्रधान तेजवीर सिंह ने मंडी की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। इस अवसर पर मार्किट कमेटी बेरी के प्रशासक एवं एसडीएम रविन्द्र मलिक, डीएफएससी अशोक शर्मा, बीईओ डॉ. अशोक रोहिल्ला, मार्केट कमेटी बेरी के सचिव संजय फोगाट, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति हरीओम भारद्वाज सहित खरीद एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज