हिसार: होली पर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर: मोहित हांडा

 


पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को दिए व्यवस्था बनाने के निर्देश

हिसार, 22 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस ने होली के अवसर पर शांति बनाए रखने की पूरी व्यवस्था की है। पुलिस प्रशासन ने चेताया है कि हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी और उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शुक्रवार को कहा कि होली के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर हुडदंग करने वाले पर पुलिस की नजर रहेगी। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को होली के त्योहार पर सुरक्षा के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी व सतर्कता के साथ प्रभावी गश्त के निर्देश दिए है।

होली के शुभ अवसर पर किसी प्रकार का हुडदंग या शांति व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को त्योहार के अवसर पर कानून और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने बारे निर्देशित करते हुए कहा गया है कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि होली के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस पुलिस की तैनाती की गई है। ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रेफिक थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। सभी पीसीआर और डायल 112 को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त हो, वहां तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति से निपटे। मोटरसाइकिल के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकलने वाले, बिना हेलमेट और ट्रेफिक के नियमों की अवहेलना करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एल्को सेंसर की सहायता से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव