हिसार: मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद निगम प्रशासन हुआ सक्रिय
हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर द्वारा निर्देश दिए जाने के साथ ही नगर निगम प्रशासन शुक्रवार को शहर से कचरा प्वाइंट समाप्त करने की कवायद में लग गया है। हालांकि मेयर गौतम सरदाना एवं नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया पिछले कई दिनों से शहर को साफ-सुथरा बनाने की कवायद में लगे हैं, लेकिन उनके आदेश व दावे धरातल से अभी भी कोसों दूर नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से दिए गए आदेशों को धरातल में उतारने के प्रयासों के तहत निगम के मुख्य सभागार में आयुक्त प्रदीप दहिया ने बैठक ली।
बैठक में सभी यूएलबी को अपने-अपने क्षेत्र में कचरे के प्वाइंट समाप्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर से कूड़े के प्वाइंटों को खत्म करने के आदेश वीसी के माध्यम से दिए हैं। इसको देखते हुए जिले की सभी यूएलबी को अपने-अपने एरिया में कचरे के प्वाइंटों को खत्म करने व डोर टू डोर कचरा संग्रहण के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि रोड शिपिंग के साथ-साथ शहर में एक भी कचरे के ढेर नहीं होने चाहिएं। निगम आयुक्त ने चेताया कि इस कार्य में कोई भी कोताई बरती गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
बैठक में संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, अतिरिक्त निगम आयुक्त प्रदीप हुड्डा, उप निगम आयुक्त वीरेंद्र सहारण, सीएमजीजीए सौरभ चतुर्वेदी व शुभम शुभ, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, कार्यकारी अभियंता संदीप धुंधवाल, हांसी के कार्यकारी अभियंता जयवीर डूडी व एमई जयवीर सिंह, बरवाला नगर पालिका के एमई अमित बेरवाल, बरवाला व नारनौद नगरपालिका के सचिव गौरव शर्मा, उकलाना नगरपालिका सचिव संदीप कुमार, आदमपुर नगरपालिका सचिव राहुल सैनी, एमई कर्मपाल सिंधु, एमई संदीप बेनीवाल, सीएसआई राजकुमार, यूनियन प्रधान राजेश बागडी व जिला प्रधान सुनील लाडवा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव