नूना माजरा में 35 लाख से बनेगी चौपाल, गली व पुलिया

 


-ठेकेदार को दिए गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने के निर्देश

झज्जर, 16 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने गुरुवार को गांव नूना माजरा में तीन विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों में सामान्य चौपाल निर्माण, मेन रोड से हरिजन बस्ती तक गली निर्माण और डाबोदा रोड पर महेंद्र मास्टर के मकान से धीरज के मकान तक पुलिया व गली निर्माण कार्य शामिल है।उन्होंने ठेकेदार को पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य करने की कड़ी हिदायत दी। ये कार्य विधायक निधि से 35 लाख रुपये की राशि से पूरे होंगे।

उपमंडल के गांव नूना माजरा गांव में 35 लाख की लागत से विधायक आदर्श विकास योजना के तहत कई विकास कार्य होंगे। इनमें जनरल चौपाल मेन रोड से हरिजन बस्ती तक गली निर्माण व डाबोदा रोड पर पुलिया व गली निर्माण कार्य कराया जाएगा। वीरवार को इसका शुभारंभ विधायक राजेंद्र सिंह जून ने नारियल फोड़कर किया। विधायक जून ने विकास कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता अच्छी रखने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए हैं। विधायक का गांव के सरपंच मास्टर जयभगवान सहित ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।

उन्होंने कहा, विकास कार्य तय मानकों के अनुसार होंगे, ताकि इनका लंबे समय तक ग्राम वासियों को लाभ मिलता रहे। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने ठेकेदार को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जून ने ग्राम सरपंच मास्टर जयभगवान व ग्राम वासियों से भी कहा कि वे इन विकास कार्यों पर अपनी नजर रखें। अगर कहीं भी निर्माण सामग्री या अन्य कार्य मे गुणवत्ता से संबंधित किसी प्रकार की लापरवाही दिखाई दे तो तुरंत मुझे इसकी सूचना दें ताकि कार्य बेहतर ढंग से करवाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील