हिसार : घोड़ा फार्म रोड पर अचानक सड़क धंसने से मची अफरा-तफरी

 


निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लगवाए बैरिकेड

विकास कार्यों में बरती जा रही धांधलेबाजी : विरेन्द्र नरवाल

हिसार, 8 अगस्त (हि.स.)। शहर के घोड़ा फार्म रोड पर दोेपहर बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां की सड़क अचानक धंस गई। सड़क धंसने से लगभग 20 फुट चौड़ी दरार हो गई। आसपास के लोगों ने नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग को सूचना दी वहीं लोगों ने विकास कार्यों में धांधली का भी आरोप लगाया।

मौके पर मौजूद घोड़ा फार्म रोड मार्केट के प्रधान विरेन्द्र नरवाल व अन्य क्षेत्रवासियों ने बताया कि घोड़ा फार्म रोड पर फाटक के आगे बनी सड़क धंसकर सुरंग बन गई जो विकास कार्यों की गुणवत्ता की पोल खोल रही है। विरेन्द्र नरवाल ने बताया कि गुरुवार सायं लगभग 4.30 बजे घोड़ा फार्म रोड फाटक से आगे मार्केट के साथ वाली सड़क अचानक धंस गई। सड़क धंसने से लगभग 20 फुट गहरा गड्डा हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी। सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे और नगर निगम में फोन किया।

सूचना के बाद कर्मचारी प्रवीण चौहान मौके पर पहुंचे और जन स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना दी। निगम की ओर से वहां बैरिकेड लगवाए गए ताकि कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा आसपास की दुकानें भी बंद करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जहां पर यह सड़क धंसी है, वहां पहले बरसाती नाला था। नाले के उपर सड़क बना दी गई। इस कार्य में जन स्वास्थ्य विभाग व नगर ​निगम दोनों ने लापरवाही बरती जिसका खामियाजा जनता को कभी भी भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पांच-छह माह पहले भी यहां से सड़क कुछ इसी तरह से खराब हुई थी लेकिन उस समय अधिकारियों ने लीपापोती करके पल्ला झाड़ लिया, जिसके परिणामस्वरूप आज यहां बड़ी दुर्घटना होते-होते टली। उन्होंने कहा कि प्रशासन व अधिकारियों को जल्द से जल्द इस तरफ ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर सुभाष बिश्नोई, कृष्णा, विनोद, पिंटू सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA