सोनीपत में इंस्पेक्टर व पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 




सोनीपत, 5 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की संयुक्त टीम ने शुक्रवार काे दो

अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार

किया। कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर और राजस्व विभाग के पटवारी को पकड़ा

गया। दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

पहला मामला जीआरपी थाना सोनीपत से जुड़ा है। एसीबी की सोनीपत

और रोहतक टीम ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजयपाल को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए

पकड़ा। आरोप है कि उसने एक पुराने छेड़खानी और मारपीट प्रकरण को समझौते के नाम पर निपटाने

के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी। जांच के अनुसार, देवडू गांव की एक महिला ने ललित

नामक युवक पर शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और मामला

बंद कर दिया गया, लेकिन महिला ने हाल में दोबारा कार्रवाई की मांग की। इसी आधार पर

इंस्पेक्टर ने ललित से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। तीन दिसम्बर को पांच हजार रुपये

अग्रिम ले लिए गए थे। शेष पांच हजार रुपये लेते वक्त एसीबी ने उसे पकड़ लिया।

दूसरी कार्रवाई में एसीबी टीम ने सोनीपत के पटवारी युद्धवीर

को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। रामनगर के रहने वाले शिकायतकर्ता सतबीर वर्मा को शादीपुर

स्थित अपनी जमीन का इंतकाल दर्ज करवाना था। आरोप है कि पटवारी ने इसके बदले दो हजार

रुपये की मांग की। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की संयुक्त टीम ने जाल बिछाया और

शुक्रवार को जैसे ही युद्धवीर ने राशि ली, टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया। एसीबी की इंस्पेक्टर उषा ने बताया कि दोनों मामलों में संयुक्त

कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू

की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना