फतेहाबाद: हरियाणा में चुनावों से पहले ही हार मान चुकी है भाजपा: डॉ. सीताराम

 


इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट ने निकाला रोड शो

फतेहाबाद, 9 मई (हि.स.)। सिरसा लोकसभा सहित प्रदेश की सभी 10 सीटों से भाजपा की हार तय है। भाजपा के नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दिया जा रहा। ऐसे में निराश भाजपा उम्मीदवार चुनावों से पहले ही हार मान चुके हैं। यह बात पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ इनेलो नेता डॉ. सीताराम ने सिरसा लोकसभा से इनेलो प्रतयाशी संदीप लोट के समर्थन में गुरुवार को निकाले गए भव्य रोड शो के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।

इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट द्वारा गुरुवार को फतेहाबाद में रोड शो निकाला गया। आज भूना में इनेलो के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के साथ ही रोड शुरू की शुरूआत हुई। रोड शो के दौरान इनेलो नेताओं ने गांव खासा, ढाणी गोपाल, बैजलपुर, नहला, दहमान, मोची, चौबारा, गोरखपुर, खजूरी, काजलहेड़ी, कुम्हारिया, खाराखेड़ी, बड़ोपल, धारनियां, ढाण्ड, बनावाली, किरढ़ान, भट्टूकलां, सूलीखेड़ा, खाबड़ा, ढाबी कलां, रामसरा, दैयड़ सहित भट्टू क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. सीताराम व इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की हालत ऐसी हो गई है, उसके नेता लोगों के विरोध को देखते हुए गांवों में जाने से डर रहे है। चोरी छिपे किसी तरह कार्यक्रम निपटाकर भाजपा नेता वहां से खिसक जाते हैं ताकि उन्हें किसानों के विरोध का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों को जितने अत्याचार किए, जुल्म ढहाए, उनको बर्बाद करने का काम किया, आज किसान भाजपा से एक-एक पाई का हिसाब ले रहे है।

उन्होंने कहा कि जिन धरतीपुत्रों के लिए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा देते एक मिनट नहीं लगाया, ऐसे नेता के साथ आज गांवों की जनता खड़ी है। अनेक किसान संगठन खुलकर इनेलो का समर्थन कर रहे है। आज प्रदेश में असली मुकाबला इनेलो और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को भाजपा की बी टीम बताते हुए इनेलो नेताओं ने कहा कि हुड्डा ने अपने राजनैतिक फायदे के लिए भाजपा के साथ हाथ मिला रखा है। ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिससे भाजपा को फायदा हो।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव