हिसार : व्याख्यान आयोजित करके दी गई आंखों की बीमारियों संबंधी जानकारी
हिसार, 13 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद लड़कों के छात्रावास-4 में आंखों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का शीर्षक था 'अंधेपन की रोकथाम'।
विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुमित्रा सिंह मुख्य अतिथि रहीं। इस अवसर पर राजन आई हॉस्पिटल के आई स्पेशलिस्ट डॉ. राजन अग्रवाल, निवारण श्वसन और ऑर्थो सेंटर, हिसार के डॉ. अश्विंद्र सिंह विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।
विषय विशेषज्ञ डॉ. राजन अग्रवाल ने बच्चों में आजकल हो रही आंखों संबंधी समस्याओं को वीडियो व फोटो के माध्यम से बचाव के बारे में बताया। आंखों की सुरक्षा के सुनहरे नियमों पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में चीफ वार्डन प्रो. ओपी सांगवान, वार्डन डॉ. मनोज यादव, डॉ. शार्दुल सिंह, डॉ. विजेंद्र सिहाग, डॉ. सोमदत्त व डॉ. विवेक गुप्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव