झज्जर : औद्योगिक क्षेत्र को अधिकृत करने की प्रक्रिया शुरू,उद्यमियों ने जताई खुशी
झज्जर, 02 जनवरी (हि.स.)। कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) ने उन अधिकृत औद्योगिक क्षेत्र को अधिकृत करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री की घोषणा से झज्जर जिला हरियाणा के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों रोहतक, राई, कुंडली, गुरुग्राम, सोनीपत व फरीदाबाद की सहयोगी औद्योगिक संस्थाओं के सहयोग से उद्योगों और कर्मचारियों के हित से जुड़ी लंबे समय से लंबित महत्वपूर्ण मांग को आखिरकार सकारात्मक दिशा मिली है। यह मांग वर्षों से संचालित अधिकृत औद्योगिक क्षेत्रों को सरकारी मान्यता प्रदान किए जाने से संबंधित थी।
कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज कि शुक्रवार को ही बैठक में सरकार के काम पर विचार विमर्श करके आभार व्यक्त किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने शुक्रवार को बताया कि उद्योगों की इस जायज मांग को संज्ञान में लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 मार्च 2025 को वित्त वर्ष 2025-26 के बजट भाषण में अनधिकृत औद्योगिक क्षेत्रों को स्वीकृत करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा की थी, जिसे बाद में विधानसभा सत्र में पारित भी किया गया। यह निर्णय प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम माना जा रहा है।
इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार द्वारा अनअप्रूव्ड औद्योगिक क्षेत्रों को मान्यता प्रदान करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी शुरू कर दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से संबंधित औद्योगिक क्षेत्रों के अप्रूवल के लिए आवेदन जिले की औद्योगिक एसोसिएशन (कोबी) के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट किए जाएंगे। सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी भी औद्योगिक क्षेत्र के पंजीकरण के लिए न्यूनतम 10 एकड़ भूमि और कम से कम 50 उद्योगों का होना अनिवार्य होगा।
इस विषय में अधिक स्पष्टता व प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कोबी जिला टाउन प्लानर व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के निरंतर संपर्क में है। जैसे-जैसे नई जानकारियाँ प्राप्त होंगी, उन्हें सभी औद्योगिक इकाइयों के साथ साझा किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज