हिसार : इन्द्र देव जांगड़ा को मिला श्रेष्ठ सेवा पुरस्कार

 


हिसार, 11 अप्रैल (हि.स.)। महात्मा ज्योतिबा फूले की स्मृति में नेहरू युवा केन्द्र हिसार एवं आजाद हिन्द युवा क्लब किरतान के सहयोग से सनराइज सीनियर सेकंडरी स्कूल डोभी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् इन्द्र देव जांगड़ा को श्रेष्ठ सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस संबंध में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार महात्मा ज्योतिबा फुले की स्मृति में दिया गया। गांव खारिया के शिक्षाविद इन्द्र देव बिना स्वार्थ समाज सेवा और लोगों को पिछले 20 साल से निशुल्क पढ़ाई की सेवा दे रहे हैं। इस मौके पर क्लब प्रधान कपूर सिंगारिया ने बताया कि ऐसे लोग जो समाज के अंदर सेवा कर रहे हैं, उनको याद रखना सरकार की जिम्मेवारी होती है लेकिन सरकार को ऐसे लोगों की जरूरत ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन्द्र देव जांगड़ा ने बहुत बच्चों को शिक्षित किया है जो काबिलेजिक्र है। उन्होंने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने स्कूल खोले जब कोई साधन नहीं थे, कोई बिल्डिंग नहीं थी, कोई पैसा नहीं था। इस कार्य में सावित्रीबाई फुले ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले की समाज सेवा को देखते हुए भारत रत्न मिलना चाहिए। कार्यक्रम में राज्य यूथ अवार्ड प्राप्त करने वाले मुकेश कुमार, बादर सिंह, श्री राम, वीर सिंह, राजेश कुमार सरजीत सिंह, पूजा, प्रोमील आर्य, रेखा व अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव