यमुनानगर: इंग्लैंड से चार गुना तीव्रता से विकास कर रहा है भारत:कंवर पाल
यमुनानगर, 19 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 7.6 प्रतिशत की विकास दर से तरक्की कर रहा है। वहीं, चाइना 4.5, अमेरिका 2.5, इंग्लैंड 1.25 प्रतिशत की दर से तरक्की कर रहे हैं। भारत को गुलामी की जंजीरें पहनाने वाले इंग्लैंड से आज हम चार गुणा तीव्रता से विकास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान कर देश को विकसित बनाने की ओर अग्रसर है। जल्द ही भारत विकसित देशों की सूची में शामिल होगा। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल शुक्रवार को नगर निगम के वार्ड नंबर तीन की लाला भानी राम तोता राम धर्मशाला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का वार्ड नंबर 03 में पहुंचने पर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल का भव्य स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मौके पर लाभ लेने के लिए लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से बातचीत की। कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र, एनडीसी पोर्टल, स्वामित्व योजना, आधार कार्ड अपडेट आदि हेल्प डेस्क लगाए गए, जिनका शहरवासियों ने भरपूर लाभ उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन