हिसार: विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने किया प्रदर्शन
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रभारी बावरिया व जेपी रहे मौजूद
हिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ मोदी सरकार की घेराबंदी करते हुए विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में शामिल दलों ने लघु सचिवालय के बाहर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिला प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने सरकार पर संसद में विपक्ष की आवाज कुचलने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता अपने हाथों में विपक्षी सांसद निलंबित, लोकतंत्र निष्कासित, संसद बंदी और लोकतंत्र बचाओ जैसे संदेश लिखे पोस्टर व बैनर हाथों में थामे हुए थे। इस अवसर पर जयप्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र में बोलना व सवाल उठाना विपक्ष का अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है। सत्ता के दम पर सरकार जितना भी कुचलने की कोशिश करें लेकिन विपक्षी दल लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई हर कीमत पर लड़ेंगे।
उन्होंने संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी को लेकर पीएम और गृह मंत्री द्वारा सत्र के दौरान बाहर बयान देने को संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन करार दिया और कहा कि दोनों बाहर बोलते रहे मगर सदन में नहीं आए। संसद की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा ना करके ये सरकार सांसदों को संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल पूछने पर 142 विपक्षी सांसदों को निलंबित करके पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र को कलंकित और हत्या करने का काम कर रही है।
प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया जिनमें पूर्व मंत्री संपत सिंह, किसान सभा प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, कामरेड दिनेश सिवाच, कामरेड सुरेश कुमार, जनवादी महिला समिति प्रधान शकुंतला जाखड़, कांग्रेस लीगल सेल अध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल, महिला अध्यक्ष ग्रामीण संतोष जून, शहरी महिला अध्यक्ष स्नेहलता निंबल, सेवानिवृत आईएएस चंद्रप्रकाश जांगड़ा, प्रवक्ता हनुमान वर्मा, संगठन विस्तार लोकसभा प्रभारी कांतिलाल बावरिया, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, अखिल गर्ग, हांसी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, जिला प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग, अमर गुप्ता, जेपी ज्याणी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव