फतेहाबाद: मानदेय बढ़ोतरी के बावजूद नहीं माने ग्रामीण सफाई कर्मचारी, 3 तक जारी रहेगी हड़ताल
31 अक्टूबर को टोहाना में मंत्री के दरवाजे पर व 2 से डीसी कार्यालय पर डालेंगे 24 घण्टे का पड़ाव
फतेहाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। वाल्मीकि जयंती पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के मानदेय में 1 हजार रुपये मासिक बढ़ोतरी को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने नाकाफी करार देते हुए इसे जले पर नमक छिडक़ने वाला बताया है। सीएम की इस घोषणा के बाद कर्मचारियों में भारी रोष और आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसको लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने 3 नवम्बर तक हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है। यह जानकारी ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के ब्लाक प्रधान हड़ताल के 23वें दिन धरना दे रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। धरने का संचालन जगदीश नूरकी ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि प्रगट दिवस पर प्रदेश के सफाई कर्मचारी तो पक्का नौकरी का तोहफा मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन सीएम ने मानदेय में मामूली बढ़ोतरी की घोषणा कर भाजपा ने अपना दलित विरोधी चेहरा दिखाया है। पक्का करना तो दूर पक्के कर्मचारी के बराबर वेतन की भी घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में जिला परिषद सदस्यों, मेयर, नगर परिषद, ब्लॉक समिति सदस्यों और चेयरमैन के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की है।
सफाई कर्मियों के लिए 1 हजार रुपये की मामूली बढ़ोतरी करके ये साबित कर दिया कि हरियाणा सरकार और भाजपा इनको इंसान ही नहीं मानती। ऐसे में यूनियन ने फैसला लिया है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 3 नबम्बर तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के दौरान ब्लाक व जिला स्तर पर पहले ही तरह कर्मचारियों द्वारा धरने दिए जाएंगे। 31 अक्टूबर को टोहाना में पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली के कार्यालय पर 24 घण्टे का पड़ाव होगा। 2 नबम्बर को 12 बजे से लेकर 3 नबम्बर को 12 तक 24 घण्टे के लिए सभी जिलों में मंत्रियों, भाजपा-जजपा विधायकों या जिला उपायुक्त कार्यालय पर 24 घण्टे का पड़ाव आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव