हिसार : पैर फिसलने से जलघर में गिरा युवक, मौत
हांसी क्षेत्र के गांव खरबला
की घटना
हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। हांसी
क्षेत्र के गांव खरबला एक युवक की गांव के जलघर के टैंक में गिरने से मौत हो गई। मृतक
की पहचान खरबला गांव के पवन के रूप में हुई है। सोमवार देर रात तक जब पवन घर नहीं पहुंचा
तो परिजन सारी रात गांव व आसपास उसको तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सुबह
ग्रामीणों को जलघर के वाटर टैंक में उसका शव तैरता मिला। वाटर टैंक में डूबने से युवक
की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को वाटर टैंक से बाहर निकाला
और उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। नागरिक अस्पताल में मौजूद परिजनों
ने बताया कि पवन सोमवार शाम को गांव में बने जल घर की और गया था। जहां शायद उसका पैर
फिसल गया और वह टैंक में गिर गया। टैंक में पानी अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल
पाया और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। पवन मेहनत मजदूरी का काम करता था और अविवाहित
था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर