हिसार : स्वदेशी विचारधारा के साथ पांच दिवसीय स्वदेशी मेला धूमधाम से शुरू
हिसार, 21 दिसंबर (हि.स.)। स्वदेशी व स्वरोजगार की विचारधारा को फलीभूत करते हुए पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में गुरुवार को पांच दिवसीय स्वदेशी मेला धूमधाम से शुरू हो गया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने विधिवत रूप से मेले का उद्घाटन किया। हकृवि के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की।
इस दौरान नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, गुजवि के कुलसचिव डॉ. विनोद छोक्कर, भाजपा जिला अध्यक्ष कै. भूपेंद्र सिंह, समाजसेवी कृष्ण बिश्नोई, डॉ. अमित जैन, डॉ. रघुबीर सिंह सुंडावास व दर्शन चावला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत कार्यवाह प्रताप मलिक ने स्वदेशी मेले की प्रासंगिकता, स्वदेशी जागरण मंच के उद्देश्य एवं स्वरोजगार पर आधारित विस्तृत जानकारी दी।
स्वर्णिम भारत फाउंडेशन व स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित किए गए पांचवें हिसार गौरव स्वदेशी मेले के पहले दिन प्रात: पतंजलि योग पीठ द्वारा हवन करके देश के विकास व जनकल्याण की कामना की गई। भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन के तत्वावधान में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मेले में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी भांति एकल गायन स्पर्धा में भी विद्यार्थियों ने अपने हुनर व कुशलता से रूबरू करवाया। चित्रकला स्पर्धा में अंतिम ने पहला स्थान, महक ने दूसरा व मुस्कान सिंगल ने तीसरा स्थान हासिल किया। मेले के मंच पर स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन एवं उद्यमिता व वरिष्ठजन सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्वदेशी मेला व स्वरोजगार मेला प्रमुख अनिल कुमार गोयल, संजीव शर्मा, अजीत कुमार, चंद्रभान सोनी, भारत भूषण, भारत मेहरवाल, अरुण गोयल, नितिन भारद्वाज, विनय, प्रदीप बामल, अमृतनाथ, मोना जैन, रेनू जिंदल, तारा रानी, स्नेहलता व ममता शर्मा आदि सहित काफी संख्या में स्वदेशी मेले से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव