प्रतिभागियों को कार्यशाला से मिलेगा व्यक्तिगत प्रशिक्षण का अवसर : डॉ. नरेश जिंदल

 




लुवास में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यशाला का शुभारंभ

हिसार, 27 फरवरी (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत मंगलवार को पशुधन उत्पाद प्रोद्योगिकी विभाग में “स्वास्थ्यवर्धक पशुधन पशुजन्य उत्पादों के विकास एवं उनकी गुणवत्ता का मूल्यांकन” पर केन्द्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. नरेश जिंदल ने किया।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. नरेश जिंदल ने स्वास्थ्यवर्धक पशु जन्य उत्पादों की उपयोगिता से अवगत करवाते हुए बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला से प्रतिभागियों को व्यक्तिगत प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। उन्हें विभाग में मौजूद विभिन्न उपकरणों की जानकारी ज्ञात होगी जिससे उन्हें कार्य करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला के लाभ का आंकलन जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की कार्यशाला को और बेहतर तरीकों से आयोजित किया जा सके।

पशुधन उत्पाद विभाग के विभागाध्यक्ष तथा इस प्रशिक्षण कार्यशाला के निदेशक डॉ. संजय यादव ने बताया कि इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला में देश के विभिन्न संस्थानों से 20 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण की संयोजिका डॉ. सुमन बिश्नोई ने किया। इस अवसर पर वीके भारद्वाज व डॉ. नरेश कक्कड़ भी मौजूद रहे। डॉ. मोनिका ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव