करतारपुर कॉरिडोर की तर्ज पर जींद में बनाया गया श्री गुरु तेग बहादुर साहिब द्वार : डा. कृष्ण मिड्ढा

 




जींद, 26 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर की तर्ज पर जींद में गुरु तेग बहादुर द्वार बनाया गया है,जो न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश भी देता है। यह द्वार आने वाली पीढिय़ों को गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और विचारों से जोड़ऩे का कार्य करेगा।

हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर जींद में नवनिर्मित गुरु तेग बहादुर द्वार का विधिवत उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी स्पीकर ने श्री गुरू तेग बहादुर सिंह जी गुरुद्वारा में पहुंच कर गुरु ग्रंथ साहिब पर माथा टेक नमन किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की थी कि इस तरह के द्वारा गुरू जी की याद में अन्य जगह भी बनाए जाए जाने चाहिए। गुरु तेग बहादुर का बलिदान मानवता, धर्म, स्वतंत्रता और सत्य की रक्षा के लिए दिया गया वह सर्वोच्च उदाहरण है। जिसकी तुलना दुनिया में कहीं नहीं मिलती। डा. मिड्ढा ने कहा कि हरियाणा सरकार संत, महापुरुषों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य समाज में भाईचारा, आपसी सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करना है।

नगर परिषद की अध्यक्ष डा. अनुराधा सैनी ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा का निमार्ण नगर परिषद द्वारा उनकी याद में लगभग 25 लाख रुपये की धन राशि खर्च कर किया गया है ताकि आने वाली पीढियां गुरूओं को याद कर उनकी शिक्षा से प्रेरित रहेें। चेयरपर्सन ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह के नाम पर निर्मित यह भव्य द्वार जींद वासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। यह द्वार न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि आने वाली पीढिय़ों को साहस, त्याग और बलिदान की प्रेरणा भी देता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा