पलवल में लिफ्ट के बहाने युवक की बाइक लेकर फरार
पलवल, 30 दिसंबर (हि.स.)। पलवल शहर में लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक चालक को झांसे में लेकर उसकी बाइक लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पहले लिफ्ट ली, फिर बाइक चलाने की बात कहकर मालिक को बहाने से उतारा और मौके से चंपत हो गया। कैंप थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि हरिनगर पलवल निवासी सोनू मंगला ने पुलिस को दी शिकाय में कहा कि वह किसी काम से अपनी एफजेड बाइक पर जा रहा था। रास्ते में एक युवक ने उससे बस स्टैंड तक लिफ्ट मांगी। सोनू ने मानवता के नाते उसे बाइक पर बैठा लिया। बस स्टैंड पहुंचने के बाद युवक ने रेलवे स्टेशन तक छोड़ने की बात कही। सोनू ने हामी भर दी और उसे रेलवे स्टेशन की ओर ले जाने लगा। इसी दौरान रास्ते में आरोपी ने कहा कि उसने कभी एफजेड बाइक नहीं चलाई है और थोड़ी देर चलाकर देखना चाहता है। भरोसा करके सोनू ने बाइक उसे सौंप दी और खुद पीछे बैठ गया।
आरोपी बाइक को नेशनल हाईवे-19 स्थित रसूलपुर चौक तक ले गया। वहां पहुंचकर उसने एक जूस वाले से कहा कि इसे 100 रुपये दे देना। सोनू जैसे ही बाइक से उतरकर जूस वाले से पैसे लेने गया, आरोपी बाइक लेकर तेज रफ्तार में फरार हो गया। सोनू ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुका था। घटना के बाद सोनू मंगला की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग