पलवल में दहेज में स्कॉर्पियो न मिलने पर विवाहिता की हत्या
पलवल, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नौरंगाबाद गांव में दहेज में स्कॉर्पियो न मिलने के कारण एक विवाहिता वर्षा की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। मायके वालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की। शव को बामनीखेड़ा स्थित अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। गुरुवार काे इस मामले की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार वर्षा की शादी 23 अप्रैल 2023 को नौरंगाबाद गांव के सुमित से हुई थी। शादी के अगले दिन से ही सास-ससुर, पति और ननदें दहेज में और मांग करने लगे। उन्होंने स्कॉर्पियो और ननदों के लिए सोने के आभूषणों की मांग की। भाई अनूप के अनुसार, दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने वर्षा के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने 6 लाख रुपये नकद देकर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर मारपीट की गई। वर्षा ने अपने भाई को फोन कर ससुरालवालों के उत्पीड़न की जानकारी दी थी। अनूप ने बताया कि 2 दिसंबर को वर्षा ने फोन पर कहा कि ससुरालवाले उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं और सुमित दूसरी शादी की बातें कर रहा है। अगले दिन 3 दिसंबर को सुमित ने अनूप को कॉल कर बताया कि वर्षा की मृत्यु हो गई।
मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने गुरूवार को बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर पति सुमित, ससुर विक्रम, ननद रेनू एवं मधु और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भेज दिया। पुलिस ने कहा कि हत्या के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ससुरालवालों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग