हिसार: देश के विकास सहित हर कार्य में युवाओं की अहम भूमिका: डॉ. आशा खेदड़

 


हिसार, 25 जनवरी (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने नव मतदाताओं को देश का भविष्य बताया है। उन्होंने कहा कि देश की आधी से अधिक आबादी युवा है और इन युवाओं की देश के विकास में अहम भूमिका है। आशा खेदड़ गुरुवार को अग्रोहा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नव मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के आह्वान पर 25 जनवरी को हर वर्ष नव मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसमें हर वर्ष नए बने मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश की रीढ़ की हड्डी है। युवाओं की देश के विकास, नई योजनाएं बनाने से लेकर हर योजनाओं में अग्रणी भूमिका रहती है। युवा ही है जो देश के भविष्य को देखकर किसी भी सरकार के चयन में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर हर वर्ष नव मतदाता दिवस मनाकर नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है, जो सराहनीय है।

जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में प्राचार्य ओमप्रकाश शर्मा व विवेक कुमार सैनी ने नव मतदाता दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा की ओर से जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में नव मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन सुना गया।

उन्होंने बताया कि हिसार में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, नलवा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, बरवाला में प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया व जिला मंत्री रणधीर सिंह धीरू, आदमपुर में विधायक भव्य बिश्नोई, उकलाना में सांसद डॉ. डीपी वत्स व प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र, नारनौंद में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व हांसी में विधायक विनोद भ्याणा ने नव मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में युवाओं को संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव