हिसार: किसी भी संस्थान की प्रगति में पूर्व विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान : प्रो. नरसीराम

 




विभाग के दो शिक्षक प्रो. दिनेश धींगड़ा व प्रो. अश्वनी विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल

फार्मास्यूटिकल विभाग के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित, किए अनुभव सांझा

हिसार, 4 नवंबर (हि.स.)। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने कहा है कि पूर्व विद्यार्थी किसी भी शिक्षण संस्थान के ब्रांड एम्बेसडर होते हैं। संस्थान की प्रगति में पूर्व विद्यार्थियों का अहम योगदान होता है। पूर्व विद्यार्थी जहां संस्थान को देश व दुनिया में पहचान देते हैं, वहीं समय व उद्योगों की मांग के अनुसार विभाग को सुझाव भी देते हैं। वे शनिवार को गुजवि के फार्मास्यूटिकल विभाग के पूर्व विद्यार्थियों के सम्मेलन के शुभारंभ उपरांत उन्हें संबोधित कर रहे थे।

विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में 1995 से अब तक के 250 से अधिक पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया।कुलपति ने कहा कि वर्तमान विद्यार्थी भी पूर्व विद्यार्थियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि विश्वविद्यालय का फार्मास्यूटिकल विभाग देश के प्रतिष्ठित फार्मास्यूटिकल विभागों में से एक है। साथ ही एनआईआरएफ रैंकिंग में भी यह विभाग देश में श्रेष्ठ 50 फार्मास्यूटिकल विभागों में से एक है।

इस विभाग के दो शिक्षक प्रो. दिनेश धींगड़ा तथा प्रो. अश्वनी विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विद्यार्थियों से कहा कि वे नियमित रूप से विश्वविद्यालय से जुड़े रहें तथा अपने बहुमूल्य सुझाव देते रहें। उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को बताया कि विश्वविद्यालय की अब तक की यात्रा शानदार रही है। वर्तमान में विश्वविद्यालय का'एच' इंडेक्स 118 है, जो इस क्षेत्र में सर्वाधिक है।प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि विद्यार्थियों की अपने संस्थान के साथ गहरी यादें होती हैं। इस प्रकार के आयोजन पूर्व विद्यार्थियों को अपने संस्थान के वर्तमान स्वरूप को जानने व समझने का मौका भी देते हैं। प्रो. सुमित्रा सिंह ने इस अवसर पर विभाग बारे विस्तार से जानकारी दी ।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव