हिसार : साइकिल रैली,नुक्कड़ नाटक, व शतरंज प्रतियोगिता से दिया वोटर जागरूकता का संदेश

 




लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रदीप दहिया

हिसार, 30 सितंबर (हि.स.)। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी पात्र युवाओं, नए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। जिला प्रशासन बोगस वोटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। युवाओं को स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने माता-पिता तथा आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करना चाहिए।

यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने सोमवार को महाबीर स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर आयोजित राहगीरी स्वीप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा वोट बनवाने व मतदान करने के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों को वोट बनवाने व मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

अपने संबोधन में स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने कहा कि सभी नागरिक निर्भीक होकर मतदान करें और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। नोडल अधिकारी ने कहा कि हर मतदाता वोट जरूर डालें। उन्होंने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां निरंतर रूप से जारी हैं। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वोपरि होती है और एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में भागीदारी जरूर सुनिश्चित करनी चाहिए और मतदान करके देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।

राहगीरी स्वीप कार्यक्रम में साइकिल रैली, सांस्कृतिक, नुक्कड़ नाटक, योगासन व शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम के दौरान साइकिल रैली निकाली गई, जोकि महाबीर स्टेडियम से शुरू होते हुए लक्ष्मीबाई चौक, फव्वारा चौक, राजगढ़ रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4, सेक्टर-15 स्थित गोबिंद बाजार, कैमरी रोड, फ्लेमिंगो मार्केट होते हुए आमजन को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करते हुए वापस महाबीर स्टेडियम पहुंची। राहगीरी कार्यक्रम में एसीयूटी कनिका गोयल ने उपस्थित जन को 5 अक्टूबर को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

राहगीरी कार्यक्रम में पुलिस पर्यवेक्षक सियास ए, व्यय पर्यवेक्षक विजय कुमार मंगला, आदित्य कुमार आनंद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह नरवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, जिला स्वीप आइकॉन सुमन बाला, जिला स्वीप एक्टिविटी कॉर्डिनेटर लक्ष्मण श्योराण सहित सैकड़ों की संख्या में शहरवासी एवं शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर