हिसार: ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं की अहम भूमिका: डॉ. रमेश आर्य
हिसार, 6 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय भूगोल विभाग की ओर से इंटर जोनल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आठ राज्यों की आठ टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य शनिवार को कहा कि आज पर्यावरण के क्षेत्र में रोजगार के अवसर कैसे बनाए जा सकते हैं? पर्यावरण की सुरक्षा आज के समय की मांग है। छात्रों में कौशल विकास और उद्यमिक उद्यमिता का विकास करना जरूरी है। इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं में ज्ञान के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करती हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल सिंगला, रतन बंसल व नरेश सेलपाड़ उपस्थित थे। महाविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ पंजाबोग्राफर्स की ओर से क्विज कोऑर्डिनेटर की भूमिका डॉ. मनोज जांगड़ा ने निभाई। डॉ. मनोज जांगड़ा राजकीय महाविद्यालय हिसार में भूगोल विषय के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इस प्रतियोगिता में मंच संचालन की भूमिका डॉ. संजय कुमार ने निभाई। भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप शर्मा ने उपस्थित सभी टीम के प्रतिभागियों और टीम इंचार्ज का स्वागत किया। प्रतियोगिता में आठ राज्यों की आठ टीमों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय आदमपुर ने प्रथम व छाजूराम मैमोरियल जाट कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों विजेता टीम्स अब राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव