हिसार: शिक्षण संस्थान को सम्मान दिलाने में फेकल्टी की अहम भूमिका: प्रो. बीआर कम्बोज

 


हकृवि में 30 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स का हुआ समापन

हिसार, 6 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों की प्रतिष्ठा फेकल्टी की योग्यता व कौशल पर निर्भर करती है। किसी भी शिक्षण संस्थान को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने में फेकल्टी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वे मंगलवार को मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में एक माह के इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स का समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह कोर्स नवनियुक्त शिक्षकों व वैज्ञानिकों के लिए आयोजित किया गया।

उन्होंने फेकल्टी से अपने ज्ञान को अपडेट रखने व ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। ये बदलाव नई तकनीकें, प्रौद्योगिकियों व शोध का परिणाम है। इन्हें अधिक से अधिक अपनाना समय की मांग भी है। मुख्य अतिथि ने आह्वान किया कि नवनियुक्त शिक्षकों व वैज्ञानिकों को इन्हें अपनाने के साथ-साथ अपने कौशल व व्यक्तित्व का विकास करें तो निश्चित रूप से हमारा शिक्षण संस्थान ऊंची बुलंदियों को छूकर अपनी अनूठी पहचान बनाएगा। उन्होंने फेकल्टी से अपने ज्ञान को अपडेट रखने और ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने का भी आह्वान किया। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों के माध्यम से नए-नए आइडिया, शोध व प्रोजेक्ट तैयार करें ताकि किसानों से प्रत्यक्ष रूप से जुडक़र उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सकें।

मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. मंजू महता ने कहा कि 30 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन नवनियुक्त शिक्षकों व वैज्ञानिकों के लिए किया गया ताकि उनकी क्षमता, ज्ञान व कौशल संवर्धन किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इंडक्शन ट्रेनिंग में आयोजित सत्रों में वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभागियों के व्यक्तित्व व कौशल विकास कर उनका ज्ञानवर्धन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव